किसान क्रेडिट कार्ड 2023: KCC Kisan Credit Card Online Apply?

किसान क्रेडिट कार्ड 2023: KCC Kisan Credit Card Online Apply? : पीएम किसान केसीसी 2023: किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भारत में बैंकों द्वारा पेश किया जाने वाला एक वित्तीय उत्पाद है जो किसानों को खेती और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण प्रदान करता है। किसान अपने वित्तीय मामलों को अधिक कुशलता से प्रबंधित करके और अपनी अल्पकालिक ऋण जरूरतों को पूरा करके केसीसी से लाभान्वित होते हैं।

केंद्र सरकार ने नए नियमों के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों को कर्ज की जरूरत है उनके लिए प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pm Kisan Credit Card Scheme) की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों के लिए खुली है।

दूसरे शब्दों में, यदि आप पीएम किसान के लाभार्थी किसान हैं और आपको ऋण की आवश्यकता है, तो आप बहुत आसानी से पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी योजना) के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

Pm Kisan Guideline /Pm Kisan KCC Scheme Apply

  • ➡ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी हैं KCC Scheme के लिए पात्र ।
  • ➡ जिन किसानों का आधार कार्ड वेरीफाइड है और उनको पीएम किसान का किस्त मिल रहा है यह किसान KCC Scheme का फॉर्म बैंक में जमा कर सकते हैं ।
  • ➡ किसान को बिना किसी गारंटी के Kisan Credit Card Scheme के तहत ₹160000 तक का लोन दिया जा सकता है ।
  • अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के अंतर्गत एक लाभार्थी किसान हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है आपको भी Kcc का लाभ दिया जाएगा ।
  • सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी को किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kcc Pm Kisan KCC Yojana) के लाभार्थी के रूप में लाभ देने का सोचा है ।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना गाइडलाइन के मुताबिक अब पीएम किसान के जितने भी लाभार्थी हैं सभी को किसान क्रेडिट कार्ड (Kcc) दिया जाएगा ।

Pm Kisan KCC Yojana 2023

  • मोदी सरकार ने आम बजट में किसानों के कल्याण के लिए 16 सूत्रीय कार्ययोजना पेश की, जिसमें किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक अहम बात कही गई.
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को उपलब्ध होगी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) के परिणामस्वरूप ये सभी किसान सरकार से 160000 डॉलर तक का ऋण बिना किसी गारंटी के ले सकेंगे।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) को पहले चरण में 9.5 करोड़ किसानों से जोड़ा जाएगा, और फिर 14.5 करोड़ में से 5 करोड़ किसानों को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं ।

  • ➡ किसानों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाएगा ।
  • ➡ Pm Kisan Guideline के बदौलत अब किसान बहुत ही आसानी से बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kcc Apply) के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  • ➡ किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kcc Loan) के तहत अब किसानों को ₹160000 बहुत कम ब्याज दर पर दिया जाएगा ।
  • ➡ अगर Kisan PM Kisan KCC Form को ले जाकर बैंक में Kcc के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक मैनेजर कोई बहाना नहीं बना पाएगा ।

Pm Kisan Credit Card Scheme Highlights

🔥  योजना का नाम🔥 प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना
🔥  शुरू किया गया🔥 केंद्र सरकार के द्वारा
🔥 लाभार्थी🔥 देश का हर एक किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाला हर एक किसान
🔥 लाभ🔥 किसानों को बहुत ही कम दरों पर कृषि के लोन मिलता है
🔥 उद्देश्य🔥 देश के हर एक किसान को कृषि के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करना और उन्हें कम दरों पर लोन देकर सेट और साहूकार के पास भटकने से रोकना
🔥 आवेदन का प्रकार🔥 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से
🔥  स्टेटस🔥 चालू
🔥  राज्य🔥 भारत के लगभग सभी राज्यों में लागू
🔥  ऑनलाइन आवेदन🔥 सीएससी सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है
🔥 ऑफलाइन आवेदन🔥 बैंक के माध्यम से
🔥 Official Website🔥 Click Here

Colum “A” Pm Kisan KCC From Fill

 “A” में आपको कोई भी जानकारी नहीं भरनी है क्योंकि इसके अंतर्गत जो भी जानकारी है वह बैंक के अधिकारियों के द्वारा भरी जाएगी ।

Colum “B” Type Of KCC Amount Of Loan Required

इस ऑप्शन में आपको सबसे पहले यह चुनना होगा कि आप New Kcc Card बनवाने के लिए आवेदन दे रहे हैं, या अगर आपके पास पहले से कोई KCC Card है तो उसका आप लिमिट बढ़ाना चाहते हैं।

  • या फिर आपका KCC Card बंद पड़ा हुआ है तो उसे आप फिर से शुरू कराना चाहते हैं ।
  • जिसके लिए भी आवेदन कर रहे हो उसके सामने कलम की सहायता से चेक (टिक) लगा दें ।
  • Amount Of Loan Required :- मैं आपको कितना लोन चाहिए इसकी जानकारी देनी होगी

FAQ Pm Kisan Credit Card Yojana 2023

✔️ क्या सभी किसान पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं ?

ऐसा “नहीं” है अभी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का पहला चरण शुरू किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान जिनकी संख्या करीब 9.5 करोड़ है को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी माना गया है ।
इन 9.5 करोड़ किसान में से 6.6 करोड़ किसान का पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है तो बचे हुए लगभग 3 करोड़ किसान ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए फिलहाल लाभार्थी हैं ।

✔️ क्या पीएम किसान के लाभार्थी को सीधा पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दे दिया जाएगा ?

ऐसा भी “नहीं” है पीएम किसान का लाभार्थी होना आपके लिए बस एक बोनस प्वाइंट है
कि आपको किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा ।
लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पाने के लिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना
के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करवानी होगी ।
आवेदन कराना ही जरूरी नहीं है आपका आवेदन बैंक के द्वारा स्वीकार या अस्वीकार किया जाता है यह भी मान्य रखता है ।
बैंक के द्वारा आवेदन स्वीकार हो जाने के पश्चात ही आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ।

मेरा पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है क्या मैं उसकी लिमिट बढ़ा सकता हूं ?

जी “हां” अगर आपका पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है तो आप उसके लिमिट को बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके तहत आपको अपने कुछ दस्तावेज बैंक में जमा करने होंगे ।
दस्तावेज की मांग आपके नए लिमिट के आधार पर तय होती है ।

 मेरे पास कम भूमि है क्या मुझे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ?

सीधी सी बात है अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक पात्र लाभार्थियोंतो आप Kisan Credit Card Scheme का लाभ ले सकते हैं आप की जमीन कम हो उससे कोई मतलब नहीं है बैंक आप को लोन देने से मना नहीं कर सकता है । बैंक आपको लोन देने से तब ही मना कर सकता है जब आपको लोन की जरूरत डेढ़ लाख (1.5 लाख) रुपए से ज्यादा हो ।

Leave a Comment