Samagra ID: MP SSSM Portal, Apply Online, Download ID?

Samagra ID: MP SSSM Portal, Apply Online, Download ID? : मध्य प्रदेश समग्र आईडी 2022: मध्य प्रदेश की राज्य सरकार राज्य के नागरिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या देती है जिसे समग्र आईडी कहा जाता है। एक समग्र आईडी में, मतदाता पहचान पत्र, आधार संख्या और राशन कार्ड संख्या सहित कई पहचान संख्याएं संयुक्त होती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से, नागरिक कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुँचने के लिए एकल, एकीकृत पहचान संख्या का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

मध्य प्रदेश के निवासियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने संपूर्ण पोर्टल विकसित किया है। समग्र पोर्टल सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम राज्य सरकार को एकल खिड़की प्रदान करता है जिसके माध्यम से राज्य की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं को नागरिकों तक पहुँचाया जा सकता है। समग्र पोर्टल पर, नागरिक आसानी से राज्य के विभिन्न विभागों की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालयों का दौरा नहीं करना पड़ेगा मग्र आईडी पोर्टल में विभिन्न विभागीय सेवाओं को जोड़ा गया है, ताकि राज्य के लोग इसके माध्यम से इन विभागीय सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकें।

कौन बनवा सकता है Samagra ID ?

  • Samagra ID केबल मध्यप्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति ही बनवा सकते हैं , क्योंकि Samagra Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है ।
  • Samagra ID Card बनवाने के लिए आपको कोई ऐसा प्रमाणपत्र देना होगा जिससे यह साबित हो सके कि आप मध्य प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
  • अगर आपके पास मध्यप्रदेश में रहने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप Samagra ID Card नहीं बनवा पाएंगे |

समग्र आईडी कितने प्रकार के होते हैं ?

वैसे बात की जाए तो समग्र आईडी कार्ड दो प्रकार की होती है ।

1. पारिवारिक समग्र आईडी (Family Samagra ID Card)

पहली आईडी पारिवारिक समग्र आईडी होती है, पारिवारिक समग्र आईडी 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार को दी जाती है

2. सदस्य समग्र आईडी कार्ड (Person Samgra ID Card)

दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी होती है यह 9 अंकों की होती है ,सदस्य समग्र आईडी कार्ड केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है ।

[SSSM ID] Samagra ID Portal – Download @Samagra.Gov.In Highlights

 SCHEME NAME  SAMAGRA YOJANA 
 LAUNCHED BY   MADHYA PRADESH GOVT
 STATE  MADHYA PRADESH 
 SAMAGRA CARD TYPE  FAMILY CARD & PERSON CARD
 SCHEME STATUS  ACTIVE
 SAMAGRA CARD REGISTRATION  CLICK HERE 
 इस आर्टिकल में क्या बताया गया है  Samagra Portal , Samagra ID Print , Samagra Id Download ,समग्र
 Official Website  Click Here

समग्र आईडी जाने

  1. समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
  2. सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  3. परिवार आईडी से
  4. परिवार सदस्य आईडी से
  5. मोबाइल नंबर से
  6. सदस्य आईडी से जानकारी देखें

समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें

  1. E-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें
  2. परिवार को पंजीकृत करें
  3. सदस्य पंजीकृत करें
  4. आधार E-KYC करें
  5. समग्र कार्ड प्रिंट करे
  6. समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें

  1. E-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें
  2. जन्म तिथि अपडेट करें
  3. नाम अपडेट करें
  4. लिंग अपडेट करें
  5. परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
  6. डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
  7. डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
  8. सदस्य की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करें
  9. परिवार की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करें

नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें

  1. अपना वार्ड (कालोनी) जाने
  2. वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें
  3. ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें

नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें

  1. नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य
  2. नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार
  3. अस्थाई परिवार आई डी से
  4. अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से
  5. मोबाइल नंबर से

Samagra ID Portal

  • Samagra ID Portal मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जहां से नागरिक ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैं ।
  • MP Samagra ID Portal की शुरूआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है ।
  • Samagra Id Download ,Samagra ID Portal की सहायता से नागरिक बहुत सारे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ।
  • Samagra ID Portal के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है Samagra ID Portal का लाभ नागरिक ऑनलाइन भी इसके आधिकारिक वेबसाइट Samagra.Gov.In के माध्यम से ले सकते हैं ।

Samagra ID Search करने के लिए आपके पास क्या क्या विकल्प हैं ।

  • खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य में गैर-आयकर अदा करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से उनकी राशन की दुकानों से कम दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. खाद्य विभाग द्वारा स्थानीय निकाय के माध्यम से उन्हें इसके लिए ई-राशन कार्ड/पात्रता पर्ची दी गई है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों की समग्र पहचान पत्र भी शामिल है।
  • आप अपने परिवार के पुराने राशन कार्ड पर चिपकाए गए राशन कार्ड/पात्रता पर्ची को देखकर समग्र आईडी जान सकते हैं।
  • यदि आपके पास पात्रता पर्ची नहीं है तो आप अपनी राशन दुकान के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों की जानकारी यहां देख सकते हैं।
  • समग्र शिक्षा पोर्टल ने कक्षा 1-12 के सभी स्कूली छात्रों, उनकी समग्र आईडी, उनके स्कूलों और कक्षाओं की मैपिंग की। इसी मैपिंग के आधार पर नौ विभागों की 30 छात्रवृति योजनाओं का लाभ बच्चों को उनकी पात्रता के अनुसार मिला।

आप अपने स्कूल का गत वर्ष (२०१३-१४) का क्लास-वार छात्रों की सूची देख अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.

अगर आपकी समग्र आईडी नहीं मिलती है तो आप अपने भाई बहन के स्कूल का रिकॉर्ड देख सकते हैं और उनकी समग्र आईडी पता कर सकते हैं। परिवार के एक सदस्य की आईडी से आप अन्य सदस्यों की आईडी आसानी से पता कर सकते हैं
यदि आपके पास अपने परिवार के लिए समग्र आईडी है तो यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।

  • अगर आपके पास अपने परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी है तो आप यहां क्लिक कर अपनी समग्र आईडी जान सकते हैं।
  • आप यहां परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी खोज सकते हैं।
  • आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य की एसएसएसआईएम आईडी प्राप्त कर सकते हैं जिसका मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीकृत है यहां क्लिक करके।
  • ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में, आप अपने ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रों में) और वार्ड या अंचल कार्यालय (शहरी क्षेत्रों में) पर जाकर अपनी SSSMS आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें – Samagra Id Name Se Kaise

 Required Document For Samagra ID Card Online Apply ?

अगर आप Samagra Yojana( Samagra Portal ) का लाभ लेने के लिए Sssm Id ( Samagra Portal ) बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज होना जरूरी है ।
 दसवीं कक्षा की  आधार कार्ड
 मतदाता परिचय पत्र
 राशन कार्ड
 पैन कार्ड
 ड्राइविंग लाइसेंस
 शासकीय परिचय पत्र

 सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
 मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी निः सक्ताता का प्रमाण पत्र

समग्र आईडी कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है ?

अगर कोई व्यक्ति परिवार समग्र आईडी कार्ड या सदस्य समग्र आईडी कार्ड ( Sssm Id ) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसका भी प्रावधान किया गया है ।
समग्र आईडी कार्ड Sssm Id प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन ग्राम पंचायत याद जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर किया जा सकता है ।

 पारिवारिक समग्र आईडी क्या होता है ?

पहली आईडी पारिवारिक समग्र आईडी ( Parivar Sssm Id ) होती है, पारिवारिक समग्र आईडी 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार को दी जाती है

 सदस्य समग्र आईडी कार्ड क्या होता है ?

दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी ( Sssm Id ) होती है यह 9 अंकों की होती है ,सदस्य समग्र आईडी कार्ड Sssm Id केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है ।

Leave a Comment